अल्मोड़ा: इधर शराब का होम डिलीवर पकड़ा, उधर नशेड़ी कार चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को पकड़ा है, जो ठेकों से शराब ले जाकर उच्च दामों पर शराब की होम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को पकड़ा है, जो ठेकों से शराब ले जाकर उच्च दामों पर शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। उसे देशी मशालेदार शराब के साथ रात चेकिंग के दौरान दबोचा। उधर सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाता एक चालक को गिरफ्तार किया।

हुआ यूं कि गत रात्रि थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच ग्राम बमनसुयाल के पास बिना नंबर प्लेट की आल्टो कार को चेक किया, तो उसके चालक चंदन सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, लमगड़ा के कब्जे से 06 बोतल व 48 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब तथा शराब बिक्री से अर्जित 2500 रुपये बरामद किए। आरोपी चंदन सनवाल को गिरफ्तार कर आल्टो कार को सीज कर लिया और उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि आरोपी ने शराब के सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर एकत्र की और अपनी कार से गांवों में उच्च दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था। वह शराब की होम डिलीवरी करके मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम में हेड कानि. दीपक सिंह मेहरा व गोविन्द जोशी शामिल रहे।
शराब के नशे में दबोचा चालक

थाना सोमेश्वर अंतर्गत थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैगनार कार संख्या HR 01AM 8752 के चालक संतोष सिंह कार्की निवासी ग्राम लोद, थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। जिसे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मौके पर गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *