बागेश्वर: आदर्श कालोनी के होल्यारों ने जीता 11 हजार का इनाम व ट्राफी

✍🏾 बागनाथ मंदिर में पुरुषों की खड़ी होली प्रतियोगिता ने मचाई धूम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: व्यापार मंडल द्वारा बागनाथ मन्दिर में पुरुषों की खड़ी होली…

आदर्श कालोनी के होल्यारों ने जीता 11 हजार का इनाम व ट्राफी

✍🏾 बागनाथ मंदिर में पुरुषों की खड़ी होली प्रतियोगिता ने मचाई धूम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: व्यापार मंडल द्वारा बागनाथ मन्दिर में पुरुषों की खड़ी होली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आदर्श कालौनी के होल्यारों ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम को 11 हजार रुपये तथा आकर्षक ट्राफी प्रदान की गई।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर व्यापार मंडल द्वारा बागनाथ मन्दिर परिसर में होली गायन प्रतियोगिता आयोजित की। होल्यार पीताम्बर जोशी द्वारा तुम सिद्धि करो महाराज, होलिन के दिन में। तुम विघ्न हरो महाराज, होलिन के दिन में से हुई। होली प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि होली कुमाऊं की धरोहर है। नशा आदि के चलते गांवों में प्रचलन घटा है। नई पीढ़ी को धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

इस दौरान होल्यारों ने हां हां हां मोहन गिरधारी, शिव के मन माहि बसे काशी, रंग में होली कैसे खेलूं रही मैं सांवरिया के संग, अंबा जी के भवन में बिराजे होरी, बलमा घर आये फागुन में आदि गायन किया। आदर्श कालौनी प्रथम, पचार ग्रुप द्वितीय और अमतौड़ा होली ग्रुप तृतीय रहा। प्रतियोगिता के प्रायोजक संगम ब्रेकरी के दर्शन खेतवाल , केपी मार्बल के रमेश पांडेय, गुरुकृपा ज्वेलर्स के बॉबी लाल रस्तोगी थे। निर्णायक केश्वानंद जोशी, राजेंद्र प्रसाद, दीप जोशी थे। संचालन उमेश चंद्र साह ने किया। इस दौरान नवीन लाल साह, जगदीश कार्की, बबलू नेगी, पुष्कर किरमोलिया, इंदु चौधरी, हेम जोशी, पीतांबर जोशी आदि उपस्थित थे।
स्वीप टीम का होल्यारों को न्यौता

बागेश्वर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप टीम जगह जगह जाकर मतदाताओ को जागरूक कर रही है। टीम द्वारा आज बागनाथ मन्दिर में भी होली प्रतियोगिता में दूर दराज से आये होल्यारों को भी मतदान के प्रति जागरूक किया तथा मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान आलोक पांडेय, डॉ हरीश दफौटी,उमेश जोशी, हरीश चौबे, सुरेश खोलिया, ललित जोशी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *