बागेश्वर: होली पर्व प्रेम व मिलन का प्रतीक—अक्षय कोंडे

✍️ पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रम में बोले पुलिस अधीक्षक ✍️ जिले में होली की धूम, गांव—गांव में चढ़ा होली का रंग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

होली पर्व प्रेम व मिलन का प्रतीक—अक्षय कोंडे

✍️ पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रम में बोले पुलिस अधीक्षक
✍️ जिले में होली की धूम, गांव—गांव में चढ़ा होली का रंग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में होली की धूम मची है। गांव-गांव में होली गायन हो रहा है। नगर की होलियों में रंग चढ़ने लगा है। शुक्रवार को जिला पत्रकार समिति के तत्वावधान में उत्सव बेंकट हाल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रसाद कोंडे रहे। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम व मिलन का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मिलकर मनाना चाहिए।उन्होंने जिला पत्रकार समिति के होली मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिये शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम में एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। रंगकर्मी व गायक प्रमोद जोशी आरपी कांडपाल ने होली गायन से चार चांद लगा दिए। आदर्श कालौनी के होल्यारों ने होली में एक के बाद एक होली गाकर कार्यक्रम में रंग भर दिया। नगर की महिला होल्यारों ने भी बढ़चढ़कर होली के गीत गाए। इस मौके पर घनश्याम जोशी, शंकर पांडेय, भास्कर तिवारी, किशन मलड़ा, आलोक पांडे, दीपक पाठक, जगदीश उपाध्याय, महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, लता प्रसाद, सुशीला मेहरा, हिमांशु जोशी, हिमांशु गढ़िया, बसंत चंदोला, राजकुमार परिहार, राजेंद्र उपाध्याय, दीप चंद्र भट्ट, सुनील कुमार, प्रमोद मेहता, अक्षित जखवाल, कमल कांडपाल, ओम प्रकाश, पीताम्बर जोशी, घनानंद जोशी, सुरेश तिवारी सहित महिला होलियार किरन पांडेय व उनकी टीम आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *