HomeUttarakhandNainitalHaldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण...

Haldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंध, ये है वजह

हल्द्वानी। भीमताल ब्लॉक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर प्रिमिक्स कारपेट (कोल्ड मिक्स्ड) कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित कराया जाना है, जिसके लिए उक्त मार्ग 6 मार्च से 15 मार्च 2022 तक खनन कार्य में प्रयुक्त वाहनों (डम्परों, पिकअप) के लिए यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी कर इस संबंध में अवगत कराया है।

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में खनिज न्यास फाउन्डेशन के अन्तर्गत भीमताल ब्लॉक के अमृतपुर-जमरानी मोटर में अनुरक्षण का कार्य किया जाना है तथा अनुरक्षण कार्यों के तहत विभिन्न स्थानों पर डब्लूबीएम बे्रस्टवाल एवं रिटर्निंग बनाने का कार्य जमरानी बांध निर्माण खण्ड-2 दमुवांढुगा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है साथ ही उक्त मार्ग पर प्रिमिक्स कारपेट (कोल्ड मिक्स्ड) कराये जाने का कार्य अवशेष है जिसे इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराया जाना आवश्यक है।

10 मार्च को बदला रहेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान, पढ़े पूरी अपडेट

इस मार्ग में खनन कार्यों में लगे भारी वाहनों (डम्परों/पिकअप) द्वारा लगातार आवागमन होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है। इस परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन ने आदेश पारित करते हुये अवगत कराया है कि अधिशासी अभियन्ता जमरानी बांध निर्माण खण्ड-2 दमुवांढुगा पुलिस विभाग एंव विभागीय कार्मिकों के सहयोग से उक्त स्थल पर उपस्थित रहकर यात्रियों का मार्ग निर्देशन,

कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत दिशा-निर्देशों का अनुपालन, दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड, पर्याप्त संकेतक स्थापित करने, मार्ग में कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने के साथ ही प्रतिबन्धित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग में आवागमन की सूचना प्रेस विज्ञप्ति, नोटिस बोर्ड एवं अन्य माध्यमों से कराये जाने के अलावा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिबंधित अवधि के अतिरिक्त मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो।

मेडिकल छात्रों को राहत : विदेश से लौटे छात्रों से इंटर्नशिप के लिए नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क

हल्द्वानी : पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

हल्द्वानी : शहर के स्पा सेंटरों में छापा, अनियमितता मिलने पर लगा 10 हजार का चालान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments