Bageshwar News: हिंदू जागरण मंच ने प्रदर्शन कर लव जिहाद का पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर हिंदू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सिक्ख महिला तथा उसके दो नाबालिग बच्चों को धर्मातरण और जबरन निकाह…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
हिंदू जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सिक्ख महिला तथा उसके दो नाबालिग बच्चों को धर्मातरण और जबरन निकाह पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज
कर्ताओं ने पूरे मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ लव जिहाद का पुतला दहन किया।
मंच से जुड़े लोग बुधवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक अपराधिक महिला ने मुस्लिम युवक के साथ मिलकर दो नाबालिग बच्चों का धर्मातंरण कराया। उसको जेल भेजने के बजाए धार्मिक स्थल का संचालक को सौंप दिया। उन्होंने अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की। इसके अलावा लव जिहाद के नाम पर हिंदुओं केसाथ हो रहे अन्याय पर भी रोक लगाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतानी दी है। कार्यक्रम में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, मनीष पांडे,रोहित पंत, गौरव राणा, गौरव पंत, हर्षित नेगी, गोविंद जगाती, शिवा रावल, नवीन बोरा, दिवस सिंह रावत, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *