नालागढ़ न्यूज: हिमाचल में 14 नई पंचायतों के साथ केन्डोल बनी नई पँचायत, लोगों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया

नालागढ़। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 14 नई पंचायतें बनाई है। सरकार ने जिला सोलन के धर्मपुर विकास खण्ड के लिए एक दूसरी पँचायत के…

नालागढ़। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 14 नई पंचायतें बनाई है। सरकार ने जिला सोलन के धर्मपुर विकास खण्ड के लिए एक दूसरी पँचायत के गठन को मंजूरी दे दी है । अब इस ब्लॉक में दो नई पंचायतों के गठन का रास्ता साफ हो।गया है । नई पँचायत के गठन को लेकर पट्टानाली के लोग लगातार सरकार से गुजारिश कर रहे थे। वहीं दून के विधायक ने भी जहां मुख्यमंत्री को लिखित रूप में इसका डीओ सौंपा था व लगातार लोगों की भावनाओं को देखते लगातार इसकी पैरवी कर रहे थे । विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि केन्डोल नाम से नई पँचायत बनने के मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी हो गए है व सरकार की ओर से अधिसूचना आना बाकी है जो कि एक दो दिन में आ जाएगी ।


विधायक ने बताया कि वास्तव में पट्टानाली का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है व इस पँचायत की सीमाएं दो विकास खण्डों के साथ लगती है । कुछ गाँव नालागढ़ विकास खण्ड की पँचायत सौड़ी व कुछ गाँव धर्मपुर विकास खण्ड की पँचायत पट्टानाली के सम्मिलित कर केन्डोल नाम से अलग पँचायत का गठन होगा । कुछ तकनीकी खामियों के चलते इस मे विलम्ब हुआ था ।
नई पँचायत के गठन की खबर जैसे ही लोगों को पता चली लोग खुशी से झूम उठे व केन्डोल में लोगों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया व एक दूसरे को मुबारकबाद दी ।
उधर ग्राम पँचायत पट्टानाली के पूर्व उप प्रधान अनिल शर्मा, घनश्याम कंवर, नराता राम, करमचंद,गुरचरण,जोगिंदर सिंह,प्रधान आशा कंवर, कमला देवी,जयवंती, पुष्पलता,रूपराम, रामस्वरूप, लीलादेवी व राम आसरा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *