Bageshwar News: अ​ब तिहरी मार झेल रहे रसोई गैस उपभोक्ता, यहां सिलेंडरों में मिली घटतोली

दीपक पाठक, बागेश्वररसोई गैस में उपभोक्ताओं पर तिहरी मार पड़ने जैसी स्थिति सामने आ रही है। एक तो सब्सिडी शनै:—शनै: गायब होने के कगार पर…

दीपक पाठक, बागेश्वर
रसोई गैस में उपभोक्ताओं पर तिहरी मार पड़ने जैसी स्थिति सामने आ रही है। एक तो सब्सिडी शनै:—शनै: गायब होने के कगार पर पहुंच गई है। दूसरा रसोई गैस के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं और तीसरा अब रसोई गैस की घटतोली के मामले प्रकाश में आने लगे हैं। यह सभी​ स्थितियां उपभोक्ताओं का पारा चढ़ा रही हैं।

जिले के बहुली व उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि इस बीच सिलेंडरों में गैस कम आ रही है। उन्होंन गैस प्रबंधक और डीएसओ से इस बात की शिकायत की है। क्षेत्र के राजेंद्र सिंह रावल, मोहन सिंह कठायत, पूरन सिंह व कमला ने बताया कि हर गुरुवार को गैस गोदाम बहुली से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होते हैं।

उन्होंने बताया कि गत गुरुवार को जब उपभोक्ता सिलेंडर लेने गोदाम पहुंचे। तो उन्हें कम वजनी भरे सिलेंडर दिए गए। उन्होंने बताया कि जब गैस कम होने का शक हुआ, तो उन्होंने सिलेंडरों का वजन कराया, तो किसी सिलेंडर में एक, तो किसी में दो किलो गैस कम पाई गई और उन्हें यही सिलेंडर लेने पड़े।

उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार तक पहुंच गई है, लेकिन मूल्य कम करने के बजाए सिलेंडरों में गैस कम भरी जा रही है। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर प्रबंधक प्रकाश पंत ने बताया कि उन्होंने पहले से निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को तोलकर सिलेंडर दें। उपभोक्ता भी तोलकर ही सिलेंडर लें। मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *