जरूरी सूचना : यहां इन तारीखों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिये डिटेल

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर
दीप पर्व दीपावली में हर घर रोशन रहे इसलिए विद्युत विभाग ने निर्णय लिया है कि दीपावली से पूर्व ही विद्युत कटौती कर ली जायेगी। यह निर्णय लिया गया है कि अलग—अलग तारीखों में विभिन्न क्षेत्रों में बारी—बारी से विद्युत कटौती की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग ने तीन दिन विद्युत कटौती को लेकर सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि पंतनगर में 24 अक्टूबर, रुद्रपुर में 25 अक्टूबर व किच्छा, 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने की सूचना दी है। विद्युत विभाग द्वारा दीपावली पर्व में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अनुरक्षण के कार्य को लेकर यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है दीपावली में सर्वाधिक विद्युत की खपत होती है। अतएव यह जरूरी समझा गया है कि विद्युत की पूर्व बचत कर ली जाये।
उत्तराखंड : यहां पेशाब करने से रोका तो दुकानदार पर झोंक दिया पिस्तौल से फायर
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रूद्रपुर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्युत वितरण खंड, सिडकुल से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं को पूर्व कटौती की तारीख जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन, सिडकुल पंतनगर द्वारा दीपावली पर्व में निर्बाध विद्यूत आपूर्ति हेतु तय उपकेंद्रों में अनुरक्षण का अति आवश्यक कार्य प्रस्तावित है। जिस हेतु विद्युत आपूर्ति तय समय सीमा तक बाधित रहेगी। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Uttarakhand : मेला देखने आई महिला को अंजान लड़के ने थमा दिया गिफ्ट, पब्लिक ने जमकर पीटा

Uttarakhand : यहां सेब लेकर जा रहा पिकअप वाहन गिरा गहरी खाई में, चालक की दर्दनाक मौत