सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जिले के 22 बच्चों को तीन-तीन हजार रुपये की मदद पहुंचाई गई है और राशि उनके खातों में डाल दी गई है। इसके अलावा 12 बच्चों को तीन हजार के अलावा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
सीएम ने योजना का देहरादून में शुभारंभ किया और वर्चुअल कार्यक्रम में डीएम विनीत कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह योजना कोरोना महामारी और अन्य किसी बीमारी में माता-पिता का संरक्षण खो चुके बच्चों को आच्छादित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का चयन इस योजना में किया गया है।
उन बच्चों को 21 वर्ष तक तीन हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 70 बच्चों का चयन किया गया है। इस मौके पर सीडीओ डीडी पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, संतोष जोशी, डॉ निर्मल बसेड़ा आदि मौजूद थे।