Bageshwar Braking: जिले में मूसलाधार बारिश से ठहरा जनजीवन, 25 सड़कों पर ठप हुआ आवागमन, सरयू—गोमती नदी ने बजाई खतरे की घंटी, कई पेयजल योजनाएं बाधित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में पिछले दो दिनों से लगा मूसलधार बारिश हो रही है। जिससे 25 से अधिक सड़कों में भारी मात्रा में मलबा आने से वह आवागमन को बंद हो गई है। शहर से लेकर गांव तक लोग बारिश के कारण परेशान हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है। सरयू-गोमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं। जिससे पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं।
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
गत गुरुवार की रात से लगा मूसलधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। पूर्वानुमान के अनुरूप ही जिला मुख्यालय से लेकर सभी तहसीलों में जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार को भी सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ा है। बाजारों में सुनसानी छाई रही तो ग्रामीण इलाकों में भी लोगों के दैनिक काम प्रभावित हुए। बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के बंद होने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
पेयजल संकट में 32 परिवार
कपकोट के सुदूरवर्ती गांव काला पैर कापड़ी में निर्माणाधीन मोटर मार्ग से पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण 32 परिवारों के सामने पेयजल संकट पैदा हो गया है। ग्राम प्रधान गंगा सिंह कार्की ने बताया कि ग्रामीणों ने पाइप लाइन को जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौसम खराब में सड़क का मलबा गिरने से लाइन फिर टूट गई है।
जिले के 25 मोटरमार्ग बंद
मलबा और बोल्डर गिरने से कपकोट-कर्मी-तोली, कपकोट-कर्मी, बघर, गोगिना, चीराबगड़-पोथिंग, गोगिना, शामा-नौकुड़ी, धैना, स्टेट गेस्ट हाउस कौसानी, जल्थाकोट-किमोली, बागेश्वर-दफौट, कपकोट-शामा-तेजम, भानी-हरसिंग्याबगड़, सनगाड़-बास्ती, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, भीड़ी-किमोली, सिरमोली-लोहागढ़ी, कमेड़ी-भैसुड़ी, जैंसर-रियूनी लखमार, कंघार-रौल्याना, सिया-बौड़ी, जौलकांडे-लेटी, बांसपठना-रावतसेरा, नामतीचेटाबगड़, कपकोट-पोलिंग, कांडा-सानिउडियार, कौसानी-बैजनाथ आदि मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
भगवती मंदिर की दीवार ढही
कठायतबाड़ा स्थित भगवती मंदिर की एक सुरक्षा दीवार भूस्खलन के कारण गिर गई है। जिससे पिंडारी रोड में चलने वाले वाहनों को भी खतरा बना हुआ है। एसडीएम योगेंद्र सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से लोनिवि को दीवार से गिर रहे मलबे को रोकने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
Bageshwar News: जनपद में कोरोना का एक नया मामला, अब 61 एक्टिव केस