सांयकाल से यहां हल्द्वानी अल्मोड़ा और रानीखेत में जोरदार बारिश शुरू हो गई है। आज बुधवार को सुबह से ही आकाश में धूप—छांव का खेल चल रहा था, लेकन शाम करीब 4.30 बजे से हल्द्वानी में जोरदार ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गई। साथ ही रानीखेत व अल्मोड़ा में जोरदार बारिश हो रही है।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
बारिश के चलते तमाम गली—मोहल्लों में जल भराव होने के समाचार हैं, लेकन जनपद से समाचार लिखे जाने तक किसी किस्म की अप्रिय घटना की जानकारी नही है। अलबत्ता बारिश के बाद संपूर्ण कुमाऊं मंडल में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। इधर हल्द्वानी में कई मोहल्लों में बारिश व ओलावृष्टि के बाद बत्ती गुल हो गई है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला