— कोविड वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को लगेगा टीका
— सर्वे में 06 हजार लोगों का हुआ चिह्नीकरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा में आज से स्वास्थ्य महकमे की टीमों ने घर—घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत ये टीमें छूटे लोगों का कोविड वैक्सीनेशन करने में जुट गई हैं। सर्वे के बाद जिले में 06 हजार लोग चिह्नित किए गए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी दीपांकर डेनियल ने बताया कि पिछले दिनों पूरे जनपद में सर्वे कराया गया और कोरोना वैक्सीन से छूटे लोगों तथा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सामान्य वेक्सिन की पहुंच के आंकड़े जुटाए गए। सर्वे के साथ ही जिन व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ली है तथा जिन बच्चों का सामान्य टीकाकरण छूटा है, उनका चिन्हीकरण किया गया।
अब आज से ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत सभी चिन्हित लोगों का वेक्सिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार परिवारों का सर्वे हुआ। जिसमें लगभग 06 हजार लोगों का चिन्हीकरण किया गया है। चिन्हिकृत क्षेत्रों में घर—घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वेक्सिनेशन का कार्य कर रही है।