Almora News: 39 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित, 56 चालान

— नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग…

— नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नियमों को ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने तीन दिनी विभिन्न रूटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नियम तोड़ते मिले 39 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए और 56 चालानों के साथ एक वाहन सीज हुआ।

Almora News: राशन कार्डों की भली—भांति छानबीन पर जोर

दरअसल, परिवहन विभाग ने नियमों को ताक में रख दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ तीन दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नियम तोड़ते पकड़ में आने पर एक वाहन सीज किया गया जबकि 56 वाहनों के चालान किए गए। इसके साथ ही 39 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। अभियान के तहत ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहन संचालित करते हुए मोबाइल का प्रयोग, कर अदा नहीं करने, बीमा, प्रदूषण के कागजात omgomg नहीं होने आदि की चेकिंग हुई और दोाी पाए गए चालकों के खिलाफ कार्यवाही हुई। यह प्रवर्तन अभियान अल्मोड़ा-हल्द्वानी, अल्मोड़ा-कौसानी, लमगड़ा—शहरफाटक व रानीखेत मोटरमार्गों में संचालित हुआ। इस दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी चस्पा की गई। चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी दामिनी अरोड़ा, प्रमोद चौधरी और नवीन तिवारी शामिल रहे।

दिल थाम कर देखें तस्वीरें – नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए सिज़लिंग पोज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *