BAGESHWER NEWS: बुखार, सर्दी—जुकाम के प्रकोप से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की सैंपलिंग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार, सर्दी—जुकाम के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी टेस्टिंग बढ़ा दी है। ग्राम पंचायत दोबाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान प्रेमा आर्या की देखरेख में 65 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिये। टीम ने प्रभावित परिवारों से टेस्टिंग रिपोर्ट आने तक होम क़वारेन्टीन रहने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने गांव के ग्राम प्रहरी, आशा कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी को देखरेख की जिम्मेदारी दी है।
इधर बागेश्वर विकास के रवाईखाल में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान गंगा देवी की देखरेख में 95 लोगों के आरटीपीसीआर सेम्पलिंग की। इस दौरान सभी प्रभावित लोगों से घर पर रहने एवं परिजनों से दूरी बनाकर रहने की अपील की है, जबकि तहसील कफलिगैर के ग्राम पासदेव में भी चिकित्सा टीम ने गांव के सर्दी जुखाम से पीड़ित 200 लोगों के टेस्टिंग की है।
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…