सीएनई रिपोर्टर
यहां देहरादून के रायपुर में एक बेहद चौंकाने वाला वाक्या हुआ है। जहां एक महिला साइबर ठग को अपना रिश्ते का भाई समझ उसके झांसे में आ गई और फिर उसके खाते से ठग ने 70 हजार रूपये साफ कर दिये।
हुआ यूं कि रायपुर में एक महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि किसी साइबर ठग ने उसके खाते से 70 हजार रूपये निकाल लिये हैं।
महिला ने डिटेल देते हुए पुलिस को बताया कि पहले उसके पास एक अंजान फोन आया और वह उससे दीदी कहकर ऐसे बात करने लगा कि वह उसे बहुत पहले से जानता है। महिला ने उसे अपनी रिश्तेदारी में आने वाला भाई समझ लिया।
इस बीच उस ठग ने कहा कि वह किसी दिक्कत में है और उसने महिला को एक QR code भेजा और उसे स्कैन करने को कहा। उसकी बातों में आकर महिला ने क्यूआर कोड को जैसे ही स्कैन किया तुरंत उस ठग ने उसके खाते से 70 हजार साफ हो गये।
इधर रायपुर थानाध्यक्ष डीएस नेगी ने बताया कि बालावाला सैनिक कॉलोनी की रहने वाली महिला भारती की शिकायत साइबर थाने को Transfer कर दी गई है। फोन करने वाले ने महिला को एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा जैसे ही महिला ने उसे स्कैन किया तभी तुरंत रूपये उसके खाते से निकल गये।
इधर पुलिस ने आम जनता को सावधान किया है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को न तो अपने बैंक एकाउंट, एटीएम आदि की जानकारी दें, बल्कि उसके द्वार भेजे गये किसी भी मैसेज को स्कैन इत्यादि कतई नही करें।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार