हल्द्वानी। आज मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। हल्द्वानी शहर के गौलापार स्थित वेण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं का CBSE का परीक्षाफल 100% रहा है।
जिसमें हर्ष शर्मा 97%, भास्कर रुवाली 96%, मृत्युजय रैक्वार 93%, गीता पांडे 92.8%, रिया भट्ट 92.2%, आद्या सिंह 92%, हर्षित बृजवासी 91.8%, मयंक पांडे 90%, हिमांशी पचवाड़ी 90% ने अंक प्राप्त किये है। इसके साथ ही स्कूल के 35 बच्चों का 85% से ऊपर अंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा यह क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व की बात है। प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी व एचओडी बीरेंद्र सिंह रावत व मंजू थापा तथा समस्त विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
CBSE 10th Result : DPS हल्द्वानी का रहा शानदार प्रदर्शन, हेमांग जोशी ने किया स्कूल टॉप
सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक