HaridwarUttarakhand

हरिद्वार : एसएसपी ने किए 15 चौकी प्रभारी समेत 32 दारोगाओं के तबादले


हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की 15 चौकी प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया है। मंगलवार देर रात यह सूची जारी की गई है।

तबादला सूची के अनुसार गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआइएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढोरा चौकी प्रभारी, लक्सर से मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जबकि सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनोरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है।

देहरादून : मुख्य सचिव ने की नैनीताल जिले की समीक्षा, पार्किंग-ट्रैफिक को लेकर दिए ये निर्देश

चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडी घाट, भिक्क्ममपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक अशोक रावत को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी बनाकर भेजी गई। मंगलौर कोतवाली से उपनिरीक्षक शहजाद अली को सिडकुल थाने के एसएसआई की जिम्मेदारी दी गई है। इन दारोगाओं सहित कुल 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां कार से आए बदमाशों ने की फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस – एक गिरफ्तार

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती