HomeUttarakhandHaridwarहरिद्वार : एसएसपी ने किए 12 दरोगाओं के तबादले

हरिद्वार : एसएसपी ने किए 12 दरोगाओं के तबादले

हरिद्वार | एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक बार फिर से 12 दरोगाओं का ट्रान्सफर कर दिया है। देर रात जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में 6 महिला दरोगाओं के नाम भी शामिल हैं। जिन दरोगाओं का ट्रांसफर किया गया है, उनसे जल्द से जल्द अपने नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

एसपी सिटी कार्यालय में तैनात ऋषिकांत पटवाल को नगर कोतवाली और एसआईएस शाखा में तैनात प्रदीप राठौर को रुड़की कोतवाली में नई तैनाती मिली है। प्रदीप राठौर को कुछ दिन पहले ही हर की पैड़ी चौकी से हटाकर एसआईएस शाखा में तैनाती दी गई थी। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात विजय कुमार थपलियाल को रुड़की कोतवाली और बालम सिंह को रुड़की कोतवाली में तैनाती दी गई है। एसपी देहात कार्यालय में तैनात प्रदीप कुमार को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है। खानपुर थाने में तैनात विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली में नई तैनाती दी गई है।

हरिद्वार : एसएसपी ने किए 12 दरोगाओं के तबादले

खानपुर थाने में तैनात महिला दरोगा सीमा आर्या को बहादराबाद थाना में तैनाती मिली है। बहादराबाद में तैनात कल्पना शर्मा को खानपुर भेज दिया गया है। रेखा पाल को गंगनहर कोतवाली से एसपी देहात कार्यालय ट्रांसफर किया गया है। प्रीति तोमर को मंगलौर कोतवाली से रुड़की कोतवाली भेजा गया है। नीलम का बहादराबाद से मंगलौर कोतवाली तबादला किया गया है। राजेश कुमारी को AHTU शाखा से महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में नवीन तैनाती मिली है।

एक हफ्ते पहले आईजी गढ़वाल ने भी किया था ट्रांसफर

18 मार्च को ही गढ़वाल रेंज ने कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए थे। आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने मैदानी और पहाड़ी जिलों में डटे 7 इंस्पेक्टर और 31 सब इंस्पेक्टरों का पहाड़ और मैदानी इलाकों में ट्रांसफर किया था। उस लिस्ट में उपनिरीक्षक दिलबर नेगी का हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया था। तब उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत का हरिद्वार से चमोली ट्रांसफर किया गया था। उपनिरीक्षक मनोज शर्मा का हरिद्वार से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया था। उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह का हरिद्वार से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया था। इसके साथ ही 5 अन्य उप निरीक्षकों का भी हरिद्वार से ट्रांसफर किया गया था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments