Breaking News : अल्मोड़ा में रविवार को 275 नए लोग आये संक्रमण की चपेट में, मौतें का आंकड़ा हुआ 109, एक्टिव केस 1,469

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम नही हो पा रहा है। आज रविवार को यहां फिर 275 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं एक की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई है। अब तक यहां कोरोना के कुल 9 हजार 199 केस हो चुके हैं। इनमें से 7 हजार 621 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं।
इसके बावजूद संक्रमितों के लगातार मिलने से चिंता कम नही हो पा रही है। यहां अब तक 109 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। एक्टिव केस वर्तमान में 1 हजार 469 बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज ब्लॉक सल्ट से 48, ताड़ीखेत 26, चौखुटिया 23, धौलादेवी 23, द्वाराहाट 17, स्याल्दे 8, भिकियासैंण 4, ताकुला 7, रानीखेत लोकल 23, हवालबाग 21, भैंसियाछाना 5, लोधिया बैरियर 5 केस के अलावा 47 केस अल्मोड़ा शहर व आसपास के स्थानों से हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5 हजार 34 नए संक्रमित, 188 की मौत
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल