सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत आगामी 8 नवंबर को अल्मोड़ा जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री 8 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रामनगर से प्रस्थान कर अपरान्ह ढाई बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे। मंत्री सांय 4 बजे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 9 नवम्बर की पूर्वान्ह 11 बजे मंत्री रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मंत्री दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन में नियोजन विभाग द्वारा एएनडीपी के समन्वय से सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे और अपराह्न 2ः30 बजे मंत्री रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।
अल्मोड़ा न्यूज: प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत 8 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंचेंगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत आगामी 8 नवंबर को अल्मोड़ा जनपद भ्रमण पर…