अल्मोड़ा: अर्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित, निर्धन बच्चों को दीं स्वेटरें, विशेष भोज आयोजित

✍️ पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस पर धूमधाम रही ✍️ राइंका लोहाली के 70 विद्यार्थियों का दल अटल टिंकरिंग लैब…

अर्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित, निर्धन बच्चों को दीं स्वेटरें, विशेष भोज आयोजित

✍️ पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस पर धूमधाम रही
✍️ राइंका लोहाली के 70 विद्यार्थियों का दल अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग पहुंचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस पर अभिभावकों की मौजूदगी में अर्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।वहीं निर्धन बच्चों को स्वेटरें वितरित की गईं और विद्यालय में विशेष भोज का आयोजन किया गया। दूसरी ओर इसी विद्यालय में नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली के 70 बच्चों का दल 8 शिक्षक—शिक्षिकाओं के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचा। जो वैज्ञानिक सोच लेकर लौटा।


बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए और समस्त विद्यार्थियों को पैन एवं चॉकलेट प्रदान की गई तथा पूरे विद्यालय परिवार के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। साथ ही अभिभावकों की मौजूदगी में विद्यालय का अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के एसएमसी सदस्य लक्ष्मण राम ने समय-समय पर विद्यालय में हो रहे क्रियाकलापों की प्रशंसा की। इससे पूर्व बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पंडित नेहरू के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व पीटीए अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल, मधन सिंह, टीडी भट्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, भगवत सिंह बगड्वाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, राकेश कुमार व विक्रम उपस्थित थे।
राइंका लोहाली के विद्यार्थी पहुंची एटीएल हवालबाग

नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली के 70 बच्चों का दल 8 शिक्षक—शिक्षिकाओं के नेतृत्व में शैक्षिणिक भ्रमण पर पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग पहुंचा। जहां इन विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब देखी।इस दल को अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, मशीन लर्निंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लैब में हो रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र रवि काण्डपाल ने विद्यार्थियों को ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट डस्टबिन, ड्रोन, स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर की जानकारी हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रदान की। बरखा आर्या ने एटॉमिक स्ट्रक्चर और पिन होल कैमरा के बारे में बताया। अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के समन्वयन प्रमोद कुमार ने विभिन्न प्रकार के सेंसर्स के बारे में प्रयोग कर बताया। प्रीति लोहनी ने कोशिका, कोशिका के विभिन्न भाग व ह्यूमन बॉडी पार्ट्स के बारे में मॉडल से समझाया। विद्यार्थियों ने बेहद उत्सुकता से वैज्ञानिक जानकारियां ​लीं और वैज्ञानिक सोच लेकर लौटे। इस मौके पर डॉ. महेश चंद्र मठपाल, डॉ. हिमांशी बिष्ट, भावना गोस्वामी, दीप्ति बोरा, नीति कोठियारी, गौरव प्रकाश जोशी, हेमा जोशी, विक्रम सिंह मेहता, संजय पांडे, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगड्वाल, प्रीति लोहनी आदि शिक्षक—शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *