हल्द्वानी/चौखुटिया। यहां अगनेरी के पास रामगंगा नदी में नहाते समय हल्द्वानी से दोस्त के साथ घुमने आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक छा गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक चौखुटिया अगनेरी के पास रामगंगा नदी में नहाते वक्त युवक गहरे पानी में डूब गया। साथियों ने आनन-फानन में बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।
कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी 22 वर्षीय पारस अधिकारी पुत्र लाल सिंह अधिकारी अपने साथी युवक योगेश जोशी मूल निवासी चौखुटिया के रीठाचौरा के साथ घूमने आया था। मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे दोनों युवक एक अन्य बालक के साथ अगनेरी के पास रामगंगा नदी में नहाने के लिए चले गए। योगेश ने बताया कि वह अलग-अलग स्थानों पर नहाने लगे। इसी दौरान पारस नहाते हुए गहरे पानी में डूबने लगा। उसे काफी मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में खींचकर बाहर निकाला गया।
इसके बाद साथियों ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन बेहोश पारस को आनन-फानन में वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मित्र योगेश ने बताया कि पारस ने दो साल पूर्व इंटर पास किया था। मृतक मूल रूप से ताड़ीखेत विकास खंड का रहने वाला था। पिता हल्द्वानी में आटो चलाते हैं। जो वर्तमान में परिवार के साथ कुसुमखेड़ा में रहते हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
उत्तराखंड : दो सगे भाई गंगनहर में बहकर लापता, परिवार में मचा कोहराम
मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इन कार्यों पर मांगी स्वीकृति
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
हल्द्वानी ब्रेकिंग : मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में मिला चार माह का भ्रूण