हाथरस कांड से हल्द्वानी के कांग्रेसी उबले, योगी सरकार का पुतला दहन कर लगाए नारे

हल्द्वानी। हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी के बाद मौत व पुलिस द्वारा आधी परिवारजनों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने…




हल्द्वानी। हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी के बाद मौत व पुलिस द्वारा आधी परिवारजनों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘योगी सरकार शर्म करो बेटी के हत्यारों को फाँसी दो’ के नारों के साथ काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते योगी सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि योगी की पुलिस ने बेटी की लाश को जबरन ले जाकर जला दिया, मॉं व परिवार हिन्दू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन बेशर्म प्रशासन ने पीड़िता की मॉं की एक ना सुनी, आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया जोकि शर्मनाक है। इसी के साथ बेटी बचाओ —बेटी पढ़ाओ का नारा महज कागजी नारा बनकर रह गया। योगी मोदी सरकार में बेटियों महिलाओं के अत्याचार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैतिकता के आधार पर यूपी सीएम को इस्तीफा देना चहिये। कांग्रेस नेता विक्रम रन्धावा व पंकज कश्यप ने कहा कि मोदी— योगी राज में बेटियाँ असुरक्षित हैं। आये दिन हो रही दरिंदगी से बेटियाँ डरी व सहमी रहती हैं। दोषियों को तत्काल फाँसी पर लटका देना चाहिये। वहीं मनीषा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, पार्षद रोहित कुमार, दीपा खत्री, विक्रम रन्धावा, ह्रदेश कुमार, यूथ काग्रेस जिला सचिव विकास तिवारी, पंकज अधिकारी, पंकज कश्यप, नाजिम अन्सारी, जमील क़ुरैशी, किरन माहेश्वरी, नन्दनी खत्री, चंपा सक्सेना, मिन्टू बब्बर, गौरव, कपिल व मुकुल मसीह आदि थे।

सीएनई विशेष : “इतनी शक्ति हमें देना दाता” जैसे कालजयी गीतों के लिए सदैव याद किये जायेंगे अभिलाष, यादों में सदैव रहेंगे जीवित, सुप्रसिद्ध गायिका, संगीतकार व लेखिका डॉ. मेघा भारती ‘मेघल’ ने सीएनई से साझा किए कुछ यादगार पल….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *