Haldwani News। हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर स्थित सुसाइड प्वाइंट से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली, वहीं सुसाइड प्वाइंट के नीचे जंगलों की तरफ आग लगी हुई थी जिसमें युवक का शव बुरी तरह झुलस गया।
भीमताल मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को खाई से शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन रात अधिक होने के कारण टीम इसमें सफल नहीं हो पाई। अब पुलिस शुक्रवार सुबह शव को खाई से बाहर निकालेगी। मृतक युवक की पहचान रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी टीपी नगर हल्द्वानी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट (suicide point in Bhimtal) के पास बुधवार से एक बाइक में खड़ी हुई थी। लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ तो गुरुवार को उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक का नंबर से उसके मालिक का पता किया है। पता चला कि ये बाइक टीपी नगर हल्द्वानी के रहने वाले एक व्यक्ति की है।
इसके पुलिस ने बाइक मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि रजत भल्ला इस बाइक को लेकर गया था और बुधवार से लापता है। परिजन भी उसकी काफी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि कहीं युवक ने सुसाइड प्वाइंट (suicide point) से कूदकर आत्महत्या तो नहीं कर ली है।
युवक की तलाश में पुलिस और एसडीआरफ की टीम खाई में उतरी। गुरुवार देर शाम को खाई में नीचे जाकर पुलिस को एक शव मिला, जो जंगल में लगी आग से बुरी तरह से झुलसा हुआ था। अंधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस शव को खाई से बाहर नहीं निकाल पाई। और शव को बैग में रखकर सही स्थान पर रख दिया है, अब शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ शव को सड़क तक लाएगी जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मृतक के परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं, इस मामले में थाना प्रभारी भीमताल विमल मिश्रा बताया कि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। वैसे मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। हालांकि अभी मृतक के परिजनों और परिजितों से पूछताछ की जा रही है।
हल्द्वानी दुःखद : नौ माह की गर्भवती महिला ने लगाई फांसी, गर्भ में पल रहे शिुशु की भी मौत
नैनीताल : दोस्तों के साथ सरोवर नगरी घूमने आए युवक की बालकनी से गिरकर मौत
नव प्रवेश में यह विद्यालय रहा अव्वल, 07 किमी दूर से भी नाम लिखाने आ रहे बच्चे
उत्तराखंड के सभी अपडेट के लिए जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now