हल्द्वानी | कैंची मंदिर के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर सलड़ी के पास रविवार देर 11: 30 बजे करीब ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद 32 वर्षीय दीपक सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह निवासी जय नगर रुद्रपुर और 38 वर्षीय पूजा सक्सेना पत्नी हिमांशु सक्सेना निवासी शास्त्री नगर इज्जत नगर बरेली (हाल निवासी रुद्रपुर) दोनों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जा गया। इससे पहले ही पूजा ने दम तोड़ दिया। दीपक की एम्स ऋषिकेश ले जाते समय मौत हो गई।
थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है। पूजा के के बड़े भाई अनुज सक्सेना ने बताया कि दीपक के उनके परिवार से परिवारिक संबंध थे। दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे।