HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी:आज भी चला रिजॉर्ट-होटलों में सत्यापन अभियान, 30 हजार का चालान

हल्द्वानी:आज भी चला रिजॉर्ट-होटलों में सत्यापन अभियान, 30 हजार का चालान

हल्द्वानी| आज रविवार को भी नैनीताल जिले के रामनगर में रिजॉर्ट तथा होटलों में सत्यापन अभियान चलाया गया, इस दौरान अलग-अलग रिजॉर्ट में कुल 30 हजार का चालान किया गया है।

एसएसपी के आदेशानुसार आज भी रिजॉर्ट तथा होटलों में सत्यापन अभियान चलाया गया। बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम ने थाना रामनगर क्षेत्र के ढिकुली, ढेला व छोई में स्थित रिजॉर्ट व होटलों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले कुल 4 रिसोर्ट जिनमें ली रॉय रिजॉर्ट ढिकुली -5000, द आरचिड ब्लू रिसोर्ट चोरपानी-5000, कार्बेट अनश्वर रिसोर्ट छोई-10000, हॉट बुड होमस्टे छोई-10000 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर कुल ₹30,000 जुर्माना वसूल किया गया तथा वाइल्ड एग्जॉटिका रिजॉर्ट ढिकुली व लाइम वुड रिजॉर्ट ढिकुली में अभिलेखों में संशय तथा उनमें उचित मापदंड न होने के कारण विस्तृत जांच रिपोर्ट उच्च प्राधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। अंकिता हत्याकांड में नया आडियो वायरल Click Now

थाना रामनगर से पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनीश अहमद, उ.नि. LIU सौरभ राठी, कानि0ललित राम, कानि. 71 राजेश कुमार, कानि. चालक धर्मवीर सिंह, दूसरी टीम में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता, का. जयवीर सिंह, तीसरी टीम में उप निरीक्षक जोगा सिंह संधू, का. अनिल चौधरी, शामिल थे।

सीएम धामी ने की घोषणा – बदलेगा नानकमत्ता शहर का नाम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments