हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामचौड़ की कक्षा दसवीं की छात्रा बेदिका उप्रेती व कक्षा नौवीं की छात्रा आस्था पंत का ‘विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय’ की ओर से आयोजित होने वाली ‘इंस्पायर अवार्ड’ प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है।
इस अवार्ड के लिए छात्र-छात्राओं को अपना मॉडल तैयार करने के लिए सरकार द्वारा दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उपरोक्त दोनों विद्यार्थियों द्वारा नवाचार पर आधारित मॉडलों को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण सितंबर 2021 में ऑनलाइन द्वारा हुए थे।
प्रत्येक वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस राज्य स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया जाता रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी गई। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती
37वीं रैंक हासिल कर अनुभव डिमरी बने IAS, बढ़ाया उत्तराखंड का मान