Haldwani : बिना दस्तावेज चल रहे दो डेंटल क्लीनिक सील

Haldwani News | अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को विभागीय टीम ने देवलचौड़ और छड़ायल…

Haldwani : बिना दस्तावेज चल रहे दो डेंटल क्लीनिक सील

Haldwani News | अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को विभागीय टीम ने देवलचौड़ और छड़ायल में दो अवैध डेंटल क्लीनिकों को सील किया। साथ ही संचालकों का चालान भी काटा।

एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि बुधवार को टीम के साथ देवलचौड़ में विक्की डेंटल केयर और छड़ायल में न्यू डेंटर क्लीनिक पर छापा मारा गया। जांच के दौरान संचालक क्लीनिक से संबंधित कोई भी वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाये और मौके पर कोई डॉक्टर भी नहीं मिला। जिस पर दोनों क्लीनिकों को सील करते हुए संचालकों का चालान काटा गया।


एसीएमओ ने बताया कि अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में पीएचसी पांडेनवाड़ के चिकित्साधिकारी डॉ. वाशु अग्रवाल एवं फार्मासिस्ट प्यारे लाल शामिल रहे।

अब अदालतों में छेड़छाड़-वेश्या जैसे शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल- Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *