HomeAccidentहल्द्वानी : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता समेत दो बच्चों...

हल्द्वानी : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी | कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां दो बच्चों के साथ कॉपी-किताब खरीदकर वापस लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और उसके मासूम बेटे समेत एक अन्य बच्चे की मौत हो गई। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर नायक क्षेत्र में रहता था और खेतों में बटाईदारी का काम करता था। मृतक की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है। जबकि, उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है, जिसकी मौत हुई है। जबकि, एक अन्य बच्चे की भी जान गई है, जो पड़ोस का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कमलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उसके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रक कब्जे में तो चालक को हिरासत में लिया। फिलहाल, अब पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से जय सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती न होने की वजह से हादसे हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub