हल्द्वानी | गर्मी का सीजन है ऐसे में आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है, ताजा मामला बुधवार सुबह का हैं। यहां हल्द्वानी-गौलापार बाईपास रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ गिर गया। ट्रक के नीचे गिरते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक में लगी आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अनुसार, दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग 4 बजे की हैं। दमकल विभाग को सूचना मिली कि गौला पुल के समीप ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 6130 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें आग लग गई हैं, जोकि जंगल की ओर फैल रही हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया और ट्रक में सवार चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।
Video Player
00:00
00:00