HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : आज फिर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, इन इलाकों में बिजली रहेगी...

हल्द्वानी : आज फिर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

हल्द्वानी समाचार | बीते कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में पेड़ों की कटाई छंटाई व बिजली के पोल शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है, इसी क्रम में आज रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहा तक पेड़ों के कटान का कार्य चलेगा।

इस दौरान यहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। इसी के साथ रामपुर रोड, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर, शीशमबाग, जेल परिसर, बरेली रोड, गांधी स्कूल, FTI, आजाद नगर, गांधी नगर, बनभूलपुरा, मंगल पड़ाव आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूर्ण / आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

आज ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं से अपने गन्तव्य को जायेगें।

>> रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी.पी. नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा हुए तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति. से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

>> बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

>> बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन को तीनपानी ति. से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति. काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई.टी.आई. तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू, ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।

Haldwani: Traffic will be diverted again today

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments