HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल में टी एम एस कार्निवाल धूमधाम से...

हल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल में टी एम एस कार्निवाल धूमधाम से मनाया, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया दीप प्रज्वलित

हल्द्वानी| आज रविवार को दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में टीएमएस कार्निवल का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल, प्रमोद तोलिया वरिष्ठ भाजपा नेता, पनियाली ग्राम सभा की प्रधान रागिनी आर्या, अक्षय सुयाल, मनीष आर्य उपस्थित रहे।

कार्यकम का प्रारंभ मुख्य अतिथि बेला तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों के ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, राजस्थानी नृत्य, महाभारत के एपिसोड, कृष्ण लीला जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और वायु, अग्नि, व्योम, वरुण सदनों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें खेल जीतो इनाम पाओ निशानेबाजी आदि स्टालों लगाई गई।

बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण मिक्की माउस रहा। विद्यालय प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल और अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल, प्रधानाचार्य रमेश मेहरा, उप प्रधानाचार्य मधुर ऐठानी, विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने बच्चों के कार्य की सराहना की।

जिला पंचायत बेला तोलिया ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए सभी को क्रिसमस व आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments