हल्द्वानी। खैरना पुलिस चौकी क्षेत्र में जौरासी के पास पशुओं के लिए जंगल से चारा ला रही तीन महिलाएं अचानक कोसी नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने से पानी के साथ बह गईं। इनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग के दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से तकरीबन 33 किमी दूर चमड़िया गांव की तीन महिलाएं 30 वर्षीय कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, 30 वर्षीय ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह और 26 वर्षीय लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल गई थीं।
सुबह लगभग दस बजे वे चारा पत्ती का गठ्ठर सिर पर रख कर कोसी नदी को पार कर रही थीं कि अचानक कोसी में पानी का स्तर बढ़ गया। महिलाएं बीच नदी में ही तेज बहाव में फंस गईं। कुद ही देर में वे पानी के साथ बह गईं। लोगों ने उन्हें पानी में बहते देखा तो उन्हें निकालने के प्रयास शुरू किए और पुलिस विभाग को इस घटना की जानकारी भी दी। सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें नदी में महिलाओं की तलाश में जुट गई हैं। लगभग दो घंटे बाद एक महिला कमला देवी का शव नदी से बरामद कर लिया गया। जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक गौरव रावत स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now
उन्होंने बताया कि चमड़िया निवासी तीन महिलाएं सुबह रोज की तरह कोसी नदी को पार कर जंगल में घास लेने गई थीं। लगभग 10 बजे वे पत्तों व घास का गट्ठर सिर पर रखकर लौट रही थीं, तब तक नदी में पानी बढ़ गया था। महिलाओं ने पानी बढ़ता देख बचाव के लिए एक दूसरे के हाथ भी पकड़ लिए। लेकिन पानी के तेज बहाव के सामने वे ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं।
मौके पर एसडीएम कोश्याकुटोली और नायब तहसीलदार एसडीआरेएफ टीम के साथ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
न्यूज़ अपडेट