HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : गौला का जलस्तर बढ़ने से रानीबाग में बहे तीन शव...

हल्द्वानी : गौला का जलस्तर बढ़ने से रानीबाग में बहे तीन शव बहे, अलर्ट जारी

हल्द्वानी अपडेट। राज्य के पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी हो रहा है। यहां रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए।

दरअसल, पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार बारिश से मैदानी इलाकों के नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते है। यहां हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव पानी के तेज बहाव में बह गए।

जानकारी के अनुसार यहां पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से गोला नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। और अंतिम संस्कार के लिए गौलापार, गेठीया और कठघरिया क्षेत्र से आए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि हर कोई अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागे।

उधर गौला नदी का जलस्तर 14 हजार क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही डैम के सारे गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे की काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने गौला नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़े : चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का मालिक हल्द्वानी से गिरफ्तार, हुई 27वीं गिरफ्तारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments