NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : इस वर्ष बिना किसी प्रतिबंध के लगेगा कैंची धाम मेला, ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था


हल्द्वानी। हर वर्ष विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम (Kainchi Dham Mela) स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है, कोरोना के कारण ये पिछले दो वर्षोँ बाद बिना किसी प्रतिबंध के कैंची धाम मेला आयोजित होने जा रहा है। लिहाजा 15 जून को रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जायेगा

इधर प्रशासन सतर्क हो गया है और अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने 15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले के लिए चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है। कैंची धाम जाने वाले दोनों मार्गो के वाहनों को भवाली व खैरना मार्ग पर ही रोक लिया जाएगा, जहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जायेगा।

इन मार्गो का करे प्रयोग

कैंची धाम स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को मंदिर समिति, पुलिस-प्रशासन और एसडीएम राहुल साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि, भारी वाहनों को वाया भीमताल खुटानी से क्वारब और अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को क्वारब से खुटानी भीमताल भेजा जाएगा।

जबकि कैंची मंदिर जाने वाले दोनों मार्ग के वाहनों को भवाली व खैरना मार्ग पर ही रोक लिया जाएगा। इन दोनों स्थानों से श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से कैंची जाएंगे। वहां भी इन शटल वाहनों तथा दुपहिया वाहनों को मंदिर से लगभग एक किमी पहले ही रोक लिया जाएगा और दोपहिया वाहनों को आसपास के खेतों में पार्क कराया जाएगा।

भवाली के पालिका मैदान में बनेगी वाहनों की पार्किंग

भवाली के पालिका मैदान में वाहनों की पार्किंग की जाएगी व यहीं से शटल सेवा चलाई जाएगी। यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग, बिजली, पेयजल विभाग के अधिकारी भी अपनी ओर से व्यवस्थाएं करने को मुस्तैद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। नगरपालिका भवाली कूड़ा निस्तारण व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करेगी।

बताया जा रहा है कि इस वर्ष डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस पर पहुंच सकते हैं। लिहाजा प्रशासन ने समय रहते सभी व्यवस्थायें पूरी करने के निर्देश दिए हैं। Kainchi Dham Baba Neem Karoli Ashram

एक्शन में डीएम गर्ब्याल – जनता दरबार में मिली शिकायत, पीरूमदारा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती