हल्द्वानी समाचार | टीपी नगर चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक रिटायर्ड महिला सीएमएस के घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और सामान उड़ा लिया। घटना के समय रिटायर्ड सीएमएस अपनी बेटी के पास अमेरिका गई थीं। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार डॉ. मंजू पांडेय अल्मोड़ा सरकारी अस्पताल से सेवानिवृत्त सीएमएस हैं। देवलचौड़ छड़ायल चौराहा के निकट राजारानी विहार में वह अपनी एक बेटी के साथ रहती हैं। अगस्त में वह अपनी बेटी के साथ बड़ी बेटी के घर अमेरिका गई हुई थीं। बीते शुक्रवार को जब वापस घर पहुंची तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी में से 2 तोला सोने के जेवरात और डेढ तोला चांदी के आभूषण गायब थे। इसके अलावा ब्रांडेड कंपनी के लैपटाप, मोबाइल और घड़ी भी चोर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड सीएमएस के अनुसार उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे उनके मोबाइल से जुड़े हुए हैं। छठ पूजा के एक दिन पहले अमेरिका से उनके दामाद ने घर के हालात देखे थे। तब कैमरे चल रहे थे, तब से उन्होंने ध्यान नहीं दिया। घर आके देखा तो सीसीटीवी कैमरे के तार कटे हुए थे। डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह के मुताबिक, चोरी की घटना को लेकर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।