हल्द्वानी : हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 35 तोला सोना और नगदी चोरी

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर में घुसे चोरों ने लॉकर में रखे लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी पर हाथ…

हल्द्वानी : हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 35 तोला सोना और नगदी चोरी

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर में घुसे चोरों ने लॉकर में रखे लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने अधिवक्ता को सूचना दी। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित उदयलालपुर निवासी सूरज पांडे नैनीताल हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। सूरज ने बताया कि मुखानी स्थित घर में उनके पिता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बसंत कुमार पांडे और उनकी माता रहते हैं। बीती 23 सितंबर को नंदा महोत्सव के लिए उनके माता-पिता नैनीताल गए थे। बुधवार को उनके पड़ोसी ने फोन करके घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। कुछ ही देर में अधिवक्ता परिवार सहित हल्द्वानी पहुंच गए।

बताया कि घर के मेन गेट का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था। अंदर कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर का ताला भी टूटा था। लॉकर में रखे करीब 35-40 तोला सोने के जेवरात गायब थे। इसके अलावा करीब 10 हजार रुपये की नगदी भी चोरी हो चुके थी। अधिवक्ता के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि चोरों ने फरार होने से पहले डीवीआर को पानी में डुबो दिया था।

रमेश बोहरा, एसओ मुखानी ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज मिलने पर आरोपियों तक पहुंचने में आसानी होगी। पुलिस जांच में जुटी है, बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *