Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी रूट अलर्ट: शेर, सूर्या नाला और खैराली नाले का जल स्तर बढ़ा, यातायात अवरुद्ध

हल्द्वानी| नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले के चोरगलिया क्षेत्र में स्थित शेर नाला व सूर्या नाला और बेतालघाट क्षेत्र के खैराली नालों का जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण यातायात अवरुद्ध है।
सभी वाहन चालकों एवं यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया अनावश्यक इन मार्गों से यात्रा न करें तथा किसी भी दशा में अपने वाहनों को उक्त नालों से पार करने का प्रयास न करें।
आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।
उत्तराखंड : यहां सड़क से नीचे गिरी अनियंत्रित कार, 02 की मौत, 01 गंभीर