NainitalUttarakhand

Haldwani Breaking : Zomato delivery boy दोस्त के बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा


हल्द्वानी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए क्षेत्रों में चलाये जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए शमा होटल बरेली रोड के पास से जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय सहित दो युवकों को 77 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि. बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं. 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिंह नगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा और महमूद पुत्र मुन्त्याज नि. नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं. 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा को स्मैक की तस्करी करते हुए शमा होटल बरेली रोड के पास से मोटरसाइकिल संख्या UA06H-0643 के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-39/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 7 फरवरी से खुलेंगे नवीं तक के स्कूल, शासन ने जारी किया आदेश

पुलिस ने अनुसार महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।

तो वहीं उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल से बाहर आकर इन्होंने संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, का. लक्ष्मण राम, का. त्रिलोक सिंह एसओजी, का. अशोक रावत, का. भानु प्रताप शामिल रहे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : यहां पर्ची से बांटी जा रही थी शराब, ठेका सील

Breaking News : उत्तराखंड, नहीं टलेंगे चुनाव, विपरीत मौसम में मतदान के लिए यह है मास्टर प्लान

मसूरी की हसीन वादियों में अक्षय कुमार, स्नो फाल के बीच कुछ इस अंदाज में शेयर किया खूबसूरत वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती