AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : हैंडब्रेक के सहारे कार को खड़ा करना पड़ा भारी, हैड़ाखान रोड पर हादसा
हल्द्वानी। काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर हैंड ब्रेक के सहारे गाड़ी को छोड़ना चालक को भारी पड़ गया। गाड़ी काफी गहरी खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार में कोई सवारी नहीं बैठी थी। कार चालक लघुशंका के लिए गया था इसलिए वह भी सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा अब से कुछ देर पहले लगभग चार बजे हुआ है। चालक मुकेश जोशी ने बताया कि वह शेवरलेट वीट संख्या यूके 04 वी 9005 को लेकर काठगोदाम से हैड़ाखान की ओर जा रहा था। आठ नंबर के पास रास्ते में वह लघुशंका के लिए रुका तो कार को हैंडब्रेक पर लगा कर वह बाहर निकल गया। थोड़ी देर में कार पीछे की ओर चलने लगी और सड़क से नीचे उतर कर खाई में पलट गई। कार में हादसे के वक्त कोई सवारी नहीं बैठी थी।
लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now