यहां गुलदार ने गाय को बनाया निवाला, गांव से एक किमी के दायरे में मिला अधखाया शव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां हवालबाग विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशीखोर गुलदार का आतंक व्याप्त है। गत दिवस सरियापानी में गुलदार ने एक दुधारू…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां हवालबाग विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशीखोर गुलदार का आतंक व्याप्त है। गत दिवस सरियापानी में गुलदार ने एक दुधारू गाय को अपना निवाला बना लिया, जिससे पशु पालक को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बल्टा में रवींद्र सिंह मेहता पुत्र स्व. मोहन सिंह मेहता ने गत दिवस बृहस्पतिवार को रोज की तरह अपनी गाय जंगल में चरने के लिए छोड़ी थी। देर शाम तक उनकी गाय घर वापस नहीं आई, उसकी ढूंढ—खोज भी की, लेकिन गाय का कुछ पता नहीं चला। आज सुबह पुन: जब वह गाय की खोज में गये तो उन्हें सरियापानी में गाय मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिसके शरीर का अधिकांश हिस्सा गुलदार द्वारा खा लिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि गाय को गुलदार ने देर रात किसी वक्त अपना निवाला बनाया होगा। पशु की मौत से रवींद्र सिंह मेहता को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।

इधर ग्राम प्रधान नीलम, प्रधान पति महेश लाल व सरपंच सुरेंद्र सिंह मेहता ने मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि गाय को मारने के बाद गुलदार ने उसके शरीर का अधिकांश भाग भी खा लिया है। वहीं तमाम ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित को पशु हानि पर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी समय से गुलदार की दहशत है। उन्होंने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *