जॉब अलर्ट : Draftsman and supervisor के 572 पदों पर निकली भर्ती, 17 मई तक जारी रहेगी Application process

कोरोना काल में सरकारी नौकरी ने बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए एक अच्छी ख़बर है। मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर (बी/एस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख बढ़ाने के साथ ही पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। अब इस Recruitment drive के जरिए कुल 572 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
पदों की संख्या इस प्रकार है —
सुपरवाइजर- 458
ड्राफ्ट्समैन- 114
अनिवार्य योग्यता —
ड्राफ्ट्समैन- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल डिप्लोमा हासिल किया हो।
सुपरवाइजर- इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक्स/बिजनेस स्टडीज/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा —
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है।
कृपया ध्यान दें —
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख — 17 मई
फीस जमा करने की आखिरी तारीख — 17 मई
लिखित परीक्षा की तारीख — 20 जून
सिलेक्शन प्रोसेस –
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई —
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स MES की ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक कीजिए —
https://www.mesgovonline.com/mesdmsk/applyForm.php
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला