हल्द्वानी : कुमाऊंभर के टैक्सी चालकों की हड़ताल, फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध

हल्द्वानी समाचार | फिटनेस सेंटर के काम को निजी हाथों में देने के विरोध में कुमाऊंभर के टैक्सी चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है।…

हल्द्वानी : कुमाऊंभर के टैक्सी चालकों की हड़ताल, फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध

हल्द्वानी समाचार | फिटनेस सेंटर के काम को निजी हाथों में देने के विरोध में कुमाऊंभर के टैक्सी चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है। शनिवार को हल्द्वानी के सभी टैक्सी स्टैंड से करीब डेढ़ हजार टैक्सी-मैक्सी वाहनों का संचालन ठप रहा। जिसके चलते सुबह से ही यात्री बड़ी संख्या में रोडवेज स्टेशन और KMOU स्टेशन पर खड़े दिखाई दिए। बसों का संचालन पहाड़ों की तरफ लगातार जारी है।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने बताया कि कुमाऊं मंडल में करीब 35 हजार टैक्सी-मैक्सी वाहनों के मालिक-चालक हड़ताल पर हैं। मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। भोटिया पड़ाव टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि 200 से अधिक व काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन पांडे ने बताया कि 250 टैक्सियों का संचालन प्रभावित है।

भवाली में भी दिखा टैक्सियों की हड़ताल का असर, घर वापस लौटे बच्चे

वहीं शनिवार को भवाली में टैक्सी वाहन स्वामी एवं चालक एसोसिएशन ने भी फिटनेस सेंटर निजी हाथों में देने पर हड़ताल करी। सुबह से वाहनों के पहिये जाम रहे। करीब 200 से अधिक गाड़िया पार्किंगों में खड़ी रही।

नैनीताल, रामगढ़, नथुवाखान, घोड़ाखाल, भीमताल जाने वाले यात्री परेशान रहे। रामगढ़ के देवेंद्र मेर ने बताया कि हर रोज 50 से अधिक बच्चे भवाली-नैनीताल पढ़ने जाते है। लेकिन शनिवार को हड़ताल होने से बच्चे नहीं जा पाए।

रामगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा ने बताया कि पिछले दो महीने से मुक्तेश्वर-नैनीताल रोडवेज बस नहीं चली है। जिससे बच्चे दो गुना किराया देकर नैनीताल-भवाली जाने को मजबूर है। अब टैक्सियों की हड़ताल से बच्चे गाड़ियों के इंतजार के बाद घर वापस गए।

यूनियन उपाध्यक्ष संजय लोहनी ने बताया कि फिटनेस सेंटर निजी हाथों में देने से टैक्सी चालक मालिक परेशान हो रहे है। जिसके चलते शनिवार को हड़ताल की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *