हल्द्वानी : सूखी नदी से मिट्टी चोरी, ट्रैक्टर-ट्राली सीज

हल्द्वानी| आज सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, वन प्रभाग हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में वन सुरक्षा दल ने सिडकुल फेज-2 के…

हल्द्वानी| आज सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी, वन प्रभाग हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में वन सुरक्षा दल ने सिडकुल फेज-2 के समीप आरक्षित वन क्षेत्र किशनपुर रेंज से लगे हुए सूखी नदी क्षेत्र से एक ट्रैक्टर संख्या UA06B-9609 को आते देखा गया, जांच हेतु रोकने का इशारा करने पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया, तलाशी लेने पर ट्रैक्टर में मिट्टी लदी पाई गई जो सूखी नदी से चोरी से लाई जा रही थी। वाहन उक्त के चालक/स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26-1 (छ), 41 व 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में कपिल कुमार, वन बीट अधिकारी, बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।

टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश आर्या, उप राजिक, प्रमोद सिंह बिष्ट उप राजिक, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, के.बी. देवतल्ला, वन दरोगा व वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *