HomeBreaking NewsHaldwani School News : रेड अलर्ट के चलते शुक्रवार को भी बंद...

Haldwani School News : रेड अलर्ट के चलते शुक्रवार को भी बंद रहेंगे स्कूल

Uttarakhand School News | उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश का क्रम लगातार जारी है, ऐसे में जिलाधिकारी अपने स्तर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। जिलाधिकारी वंदना ने 13 सितंबर को नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। यानी कल शुक्रवार को हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। बता दें कि कल भी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ऑनलाईन कक्षायें संचालित रहेंगी।

नैनीताल जिलाधिकारी वंदना का आदेश…

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 1 बजे जारी किये गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13.09.2024 को जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। Haldwani School News

वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे

जनपद अन्तर्गत अध्ययनरत् ऐसे छात्र-छात्राएं जोकि विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में ही निवासरत् हैं, पर उक्त अवकाश लागू नहीं होगा। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत उक्तानुसार समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Haldwani School News

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे

अल्मोड़ा: लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई—अजय टम्टा

अल्मोड़ा: मौसम की बेरुखी से नंदादेवी मेले के आज व कल के कार्यक्रम स्थगित

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments