हल्द्वानी। आपदा में जान गवाने वालों के आत्मा की शान्ति के लिए कामना करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहां कि सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन लोगों को राहत देने में गंभीर नजर नहीं आ रहे है। मौसम विभाग की गंभीर चेतावनी के बावजूद सरकार गहरी नींद में सोई रही, वरना आपदा इतनी गहरे जख्म नहीं देती। साहू ने मांग की आपदा से प्रभावितों लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी जाए।
अभी-अभी : इंतजार खत्म, खुल गया अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग