हल्द्वानी : समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार से मिले साहू
हल्द्वानी। आज तहसील दिवस में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव ने चार सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। साहू ने तहसीलदार नीतू डागर से मिलकर समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है।
इस अवसर पर साहू ने कहां कि राशन कार्ड बनाने में जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता पर तत्काल रोक लगाई जाए।
लालकुआं : एसएसपी ने किया जनता के साथ सीधा संवाद, जनता की शिकायत पर कार्यवाही करें पुलिस
हल्द्वानी शहर की बदहाल सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की। शहर के सभी वार्डों में तत्काल मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग के आलावा राजपुरा में जन शिविर कैम्प तत्काल लगाने की मांग की ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके।
इस मौके पर पंकज कश्यप, कैलाश कोहली, नवीन प्रसाद, सचिन राठौर, अंशु रॉनी, सचिन कश्यप, कमला देवी आदि थे।