Breaking NewsNainitalUttarakhand

हल्द्वानी ब्रेकिंग अपडेट : रेलवे अतिक्रमण हटाने पर पीड़ितों को फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे पीड़ित

रेलवे अतिक्रमण खबर अपडेट….

हल्द्वानी| हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे अतिक्रमण मामले ने अब जोर पकड़ लिया है। जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन आज से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू करने जा रहा है तो दूसरी तरफ पीड़ित लोगों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्याग्रह शुरू कर दिया है हज़ारों की तादाद में लोग धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं।

वहीं रेलवे अतिक्रमण पीड़ितों के साथ विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, सपा महासचिव शोएब अहमद व अन्य नेता शामिल रहे। लोगों का कहना है कि अगर हमारे घर उजाड़ दिए जाते हैं तो हम कहा जाएंगे, उनका कहना है पिछले कई दशकों से हजारों की संख्या में परिवार बसा हुआ है लेकिन आज उन को उजाड़ने का काम किया जा रहा है स्कूल में पढ़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में आ जाएगा। लोगों का कहना है कि उजड़ने वाले लोगों में बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग भी काफी बड़ी संख्या में है, ऐसे हालात में वह लोग कहा अपने सिर को छुपाएंगे। इसलिए आज हजारों की संख्या में लोग बनभूलपुरा क्षेत्र में घरों से निकलकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

हल्द्वानी (रेलवे भूमि) : पिलरबंदी के विरोध में प्रदर्शन, सड़कों पर बच्चों-महिलाओं समेत हजारों लोग

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, रेलवे द्वारा की जाने वाली पिलरबंदी की कार्यवाही के विरोध में आज हजारों लोग कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर बैठ गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। बता दें कि आज 28 दिसंबर से अतिक्रमण कार्यों को मुनादी कराने के साथ ही पिलर बंदी भी की जाएगी।

विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं। देखा जाए तो रेलवे की भूमि पर सालों से बसे 4300 से अधिक परिवार बेघर होने की कगार पर हैं। जाहिर है इतनी बड़ी तादाद में अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। आगे पढ़ें….

मौके पर पुलिसबल तैनात है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी मौजूद हैं। प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। रेलवे अधिकारी पहले से वहां मौजूद हैं। सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

बीते दिन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रेलवे प्रभावित भूमि के अतिक्रमण क्षेत्र में जो भी लाईसेंस धारक निवासरत हैं उन सभी के लाईसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के आदेश एसएसपी को दिए थे। खबर से संबंधित अन्य खबरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती