HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी ब्रेकिंग : मंडी में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी

हल्द्वानी ब्रेकिंग : मंडी में छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी शहर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, आज रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बरेली रोड स्थित मंडी में अवैध शराब बेचने और यहां स्थित होटलों, रेस्त्राओं में शराब परोसने की खबर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब पकड़ी।

यहां मंडी में चाय समोसे बेचने वालों, होटलों से कई शराब की खाली बोतलें और 8PM और देशी शराब भारी मात्रा में बरामद हुई। अचानक हुई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मच गई और यह खबर आग की तरह फ़ैल गई। फिर क्या अवैध शराब बेचने वाले दुकान बंद कर नौ दौ ग्यारह हो गए।

आज हुई इस कार्रवाई में टीम ने 112 गुलाब क्वार्टर, 9 गुलाब हाफ व 18 8PM क्वार्टर शराब की बोतलें बरामद कीं हैं। इधर फरार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी वंदना के कड़े निर्देश हैं कि शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जाए और अवैध शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि अभियान अभी क्रियाशला रोड, रामपुर रोड, बरसाती नहर, ट्रांस्पोर्ट नगर, मुखानी, ऊंचापुल सहित तमाम इलाकों में बराबर चलाया जाएगा। सड़क किनारे पीने और पिलाने वाले ठेलों और फड़ खोखों वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

नैनीताल, देहरादून समेत सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments