हल्द्वानी : वेंडी स्कूल की प्रियांशी और मौली का दिल्ली यूनिवर्सिटी में चयन

हल्द्वानी| बेटियां किसी से कम नहीं हैं, ये साबित होता आ रहा है। हल्द्वानी के गौलापार की दो बेटियों प्रियांशी शर्मा और मौली पाण्डेय का…

हल्द्वानी : वेंडी स्कूल की प्रियांशी और मौली का दिल्ली यूनिवर्सिटी में चयन



हल्द्वानी| बेटियां किसी से कम नहीं हैं, ये साबित होता आ रहा है। हल्द्वानी के गौलापार की दो बेटियों प्रियांशी शर्मा और मौली पाण्डेय का चयन दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ हैं।

प्रियांशी शर्मा और मौली पाण्डेय ने अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों ने गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास किया है। प्रियांशी और मौली ने यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2021-22 में अच्छे अंक हासिल किये है। उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही है।


प्रियांशी शर्मा का दौलत राम कॉलेज और मौली पाण्डेय का श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में दाखिला हुआ है। साथ ही दोनों छात्राएं 2021-22 सत्र में वेंडी स्कूल की टॉपर भी रहीं हैं।

क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी, एचओडी वीरेंद्र रावत, मंजू थापा एवं समस्त स्टाफ ने भी ढेरों शुभकामनाएं दी।

जानिए SDM की पावर Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *